
पार्टी संस्थापक की विचारधारा
ये सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए जनता से 10 साल नहीं मात्र 5 साल चाहिए, जनता समाजसेवी को 5 साल पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे ।
कुछ लोग तो सबसे बड़ी प्रॉपर्टी अपनी धन दौलत को समझते है लेकिन हमारे लिए धन दौलत से भी बढ़कर हमारा यह 140 करोड़ देशवासियों का परिवार है, हमने जो भी ज़िंदगी जीना है अपने इस परिवार के लिए जीना है और निस्वार्थ भाव से इस परिवार की आजीवन सेवा करना है ।
देश की दिन पे दिन बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हमने यह संकल्प लिया है कि हम देश को महंगाई और भ्रष्टाचार की आग में जलने नहीं देंगे । बेरोज़गारी को रोजगार में बदलने के लिए 100% हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे । देश के सभी बेरोजगारों को योग्यतानुसार सभी विभागों में सरकारी नौकरी देंगे जैसे कि हमारे देश के युवा पीढ़ी बेरोजगारी के कारण मजबूरी में आकर गलत राह पर चली जाती है । जैसे चोरी, डकैती, क्रिमिनल बन जाते है । क्योंकि उनके पास कोई रोजगार नहीं होता है ।
हम इन्हें गलत राह पर भटकने नहीं देंगे हर युवा को उनके योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी क्योंकि हमारे देश के युवा पीढ़ी ही हमारे देश का भविष्य है। मां बाप को मारा कपूत बेटों ने, देश को लूटा कुछ नेताओं ने, कुछ है चोर तो कुछ है बेईमान, मजबूरी में जनता कहती है मेरा भारत देश महान, भ्रष्टाचारी पार्टियों से हो जाईए सावधान, समाजसेवी पार्टी करेगी आपकी हर समस्या का समाधान. बेरोज़गारी मुक्त, महंगाई मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अत्याचार मुक्त देश को बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे ।
भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी आप सबकी अपनी हम दर्द पार्टी है केवल एक बार देश की सेवा करने का मौका अवश्य ही दे कुछ प्रदेशों के लिए प्रदेश अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष पद के लिए संपर्क करें इच्छुक लोग निसंकोच आवेदन कर सकते है किसी भी पार्टी से निकाले गए व किसी दल को छोड़ने वाले ऐसे ईमानदारी से काम करने वाले पद अधिकारी व सदस्यों का पार्टी में हार्दिक स्वागत हैं पद व सदस्यता अवश्य ही ले । देश की जनता हमारे लिए सम्माननीय सर का ताज है यही हमारा समाजसेवी जीवन का संकल्प है।