समाजसेवी का एक ही ऐलान करना है हर संभव जन कल्याण

|| यही समाज सेवी जनता राज लाना है।|

जनता के प्रति ये हमारा सकंल्प घोषणा पत्र है

जनजीवन सुधार उज्जवल भविष्य विकास योजना जनहित मे पार्टी की सरकार बनते ही ये सभी योजनाए अतिशीघ्र ही लागू होगी

बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार सभी विभागों में सरकारी नौकरी मिलेगी तथा आम लोगों और किसानों का 1 से 10 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

  • झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को रहने के लिए मुफ्त में अपना घर मिलेगा। भविष्य में उन्हें किराए पर देने या बेचने की अनुमति नहीं होगी।
  • सभी बंद सरकारी मिलें चालू की जाएंगी।
  • हर गांव और शहर के चौराहे पर शिकायत पेटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिकायत पत्र मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
  • दिव्यांगों को निःशुल्क व्हीलचेयर/रिक्शा अनुदान मिलेगा। उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी भी मिलेगी।

    महिलाओं के लिए सुरक्षा हेतु समस्त सुविधा होगी। जैसे हमारे देश की बहन बेटियो पर हो रहे अत्याचार महिला सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू होगा दोषी पाये जाने पर अपराधी को अतिशीघ्र ही सजा मिलेगी कोई भी दरिन्दा बक्क्षा नही जायेगा।।

  • संविदा कर्मचारियो को नौकरी से निकाल दिया गया है व नयी भर्ती की गयी है उन सभी कर्मचारियो को अतिशीघ्र ही सरकारी नौकरी दी जायेगी।
  • छात्र छात्राओ को लैपटॉप, स्कूटी व बाइक निशुल्क एवं रेल यात्रा मे भी 50 प्रतिशत छूट मिलेगी ।

    आम जनता छात्र छात्राओ को इण्टर तक की शिक्षा निशुल्क की जायेगी।

    बेटी बचाओं योजना में जन्म के समय बेटी होने पर 21 हजार रुपये का सरकारी अनुदान मिलेगा जन्म केवल सरकारी अस्तपतालो द्वारा मान्य है कन्या विवाह हेतु कन्याओ को 5 लाख विवाह योजना के तहत मिलेगा।

  • जितने भी प्रदेशो में प्राइमरी स्कूल हैं, उन अध्यापकों के लिए रहने की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही की जाएगी जिससे की बच्चों को समय पर शिक्षा मिलती रहे।
  • आम जनता के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 2 रु प्रति यूनिट दर से बिल देना होगा ।
  • विधवा व वृद्धजनों को व साधु सन्तो को और सभी किन्नर समाज के लोगों को सुरक्षा व रेल यात्रा सुविधा निःशुल्क दी जायेगी। और इन सभी वर्ग के लोगों को अतिरिक्त 2000 प्रतिमाह पेंशन की सुविधा भी दी जायेगी जिससे की ये अपना सही जीवन यापन कर सके इन योजनाओं में आधार कार्ड भी मान्य है।
  • किसान जनयोजना के तहत जिन किसानो ने सबके हक के लिए किसान आन्दोलन के दौरान अपने प्राणो का बलिदान दिया है ऐसे अन्नदाता किसान के पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपये धनराशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी इस योजना मे अनपढ़ लोग भी मान्य होगें।

  • आम जनता के लिए डीजल 50 रूपये प्रति लीटर व पेट्रोल मात्र 55 रूपये प्रति लीटर दर से मिलेगा।
  • आम जनता के लिये रसोई गैस सिलेण्डर 15 किलो का मात्र 250 रुपये में मिलेगा
  • किसानों को खाद पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी किसानों को केवल कृषि कार्य करने के लिए ही डीजल पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। और रेल यात्रा के लिए भी 50 प्रतिशत की छुट मिलेगी गन्ने की खेती करने वाले किसानों को सरकारी रेट 500 रुपये प्रति कुन्टल के हिसाब से भुगतान किया जायेगा किसानों का यह पूर्ण अधिकार होगा कि अपनी फसल किसी को भी कहीं भी बेच सकेंगे।
  • गौ सेवा योजना के तहत सरकारी 10 से 20 गौशाला प्रदेश के प्रत्येक जिले के माध्यम से जरुरत अनुसार गाँव और शहर में बनाए जाएँगे जिसमें सभी कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरी द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

    सभी सुरक्षा कर्मीं व वकीलो व सभी मीडिया कर्मीं संवाददाता पत्रकारो को व आम जनता व इन सभी लोगो के साथ मारपीट जैसी गम्भीर दुर्घटना करने या कराने वाले को बिलकुल बरदास नही किया जायेगा दोषी पाये जाने पर अपराधी के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी दोषी को कानून सजा दिलवाई जायेगी अपराधी को बक्सा नही जायेगा चाहे वो हमारी सरकार मे दर्जा प्राप्त मंत्री क्यो ना हो दुर्घटना मे घायल हुये लोगो को इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मदद व मरने वालो के पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये की मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी अनपढ़ लोग भी मान्य होगे

  • किसान मुआवजा योजना के तहत किसी भी प्रकार की आपदा आती हैं जैसे बाढ सूखा अन्य किसी बीमारी के चलते फसल नष्ट हो जाती हैं तो अनुमानित फसल की 50 प्रतिशत धनराशि मुआवजा के तहत मिलेगी, यह योजना केवल किसानी करने वाले किसानों के लिए ही मान्य है।
  • वकीलो को व बिल्डरो, डेवलपर, प्रोपर्टी डीलरो को सुरक्षा के साथ विशेष सुविधा मुहैया करायी जायेगी
  • जरुरत अनुसार मजबूत पुल, रोड एवं नाले दुरस्त व नए बनाये जाएँगे।
  • गरीबी रेखा वाले परिवार के बच्चो को शिक्षा मुफ्त व गरीब परिवार को 18/-किलो अनाज और 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी राशन के लिए आधार कार्ड भी मान्य है। गरीबो के लिए अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा व मेडिसन सुविधाएं मिलेगी और आम जनता के लिए 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।।

    चिकित्सा मौहल्ला क्लिनिक की व्यवस्था करायी जाएगी ।

  • सन 2004 मे लगभग सभी सरकारी विभागो के कर्मचारियो की पेंशन बन्द कर दी गयी थी रिटायर्ड कर्मचारियो को बेसहारा होने के बाद बहुत बड़ी परेशानियो से जुझ़ना पड रहा है उन कर्मचारियो के साथ अब हम ऐसा अन्याय बिल्कुल नही होने देगें उनके बुढ़ापे का सहारा पेंशन ही होती है ये हक उनका किसी को छीनने नही देगें रिटायर्ड पेंशन योजना के तहत कर्मचारियो का हक अतिशीघ्र ही मुहैया कराये जायेगे ।
  • सभी सरकारी अर्धसरकारी कर्मचारियो के लिए वेतन मान्य से 20 प्रतिशत बढ़ाकर सैलरी दी जायेगी ।
  • आम जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएँगी व हर मोहल्ले में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे