
मजबूत समाजसेवी सरकार बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दे
यह पार्टी देश की बिगड़ती हालत को संभालने के लिए बनाई गई है।
मुद्दा देश के दिन पे दिन बिगड़ती हुई अर्थव्यस्था को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी का गठन हुआ है मुद्दा तेजी से बढ़ रही महंगाई , बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार बहन बेटियां, दलितों अल्पसंख्याको किसानो और आम जनता पर हो रहे अत्याचार जैसे ये सभी गंभीर समस्याएं किसी कैंसर जैसे रोग से कम नहीं है। आप हम सबको एकजुट होकर शीघ्र ही इन सभी समस्याओ पर अंकुश लगाने की आवयशकता है
देश हित में जिन लोगों के दिल मे वर्षो बहुत अरमान थे हम देश के लिए कुछ नया अच्छा सही काम करें और देश की सेवा करें उन लोगों का अब सही वक्त आ गया है अपने अरमानो को पूरा करने का ऐसे जोश भरे समाजसेवी देश भक्तो का पार्टी में हार्दिक स्वागत है आओ हम सब मिलकर एक समपूर्ण विकास करके एक नया इतिहास रचें।
अपने अनमोल भविष्य सुरक्षित जीवन जीने के लिए जुड़े और अपने हक के लिए आगे बड़े सुरक्षित उज्जवल भविष्य बनाये बेरोजगार मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, महंगाई मुक्त, अत्याचार, निजीकरण मुक्त देश बनाना है जनअधिकार दिलाना है । ये पार्टी पूरे देश की पार्टी है




