समाजसेवी शिवराज शर्मा

(संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष )

संस्थापक

पार्टी बनाने में सन् 2005 से संघर्ष किया गया है जनता के हित के लिए लड़ते रहे और कई आंदोलनों का हिस्सा भी रहे। पार्टी को आखिरकार सन् 2018 में सफलता मिल गई। ये पार्टी समाजसेवी सच्चे देश भक्तों की हैं। ये पार्टी देश के जनता के प्रति न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। आओ हम सब मिलकर संपूर्ण विकास करके एक नया इतिहास रचे अपने अनमोल भविष्य सुरक्षित जीवन जीने के लिए जुड़े और अपने हक के लिए आगे बड़े व सुरक्षित उज्जवल भविष्य बनाए। देश हित में जिन लोगों के दिल वर्षों से बहुत अरमान थे कि हम देश के लिए कुछ नया अच्छा सही काम करे और देश की सेवा करें उन लोगों का अब सही वक्त आ गया है अपने अरमानों को पूरा करने का ऐसे जोश भरे समाजसेवी देश भक्तों का पार्टी में हार्दिक स्वागत हैं भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को एक बार देश की सेवा करने का मौका अवश्य ही दे ।